गुरुवार, 11 अगस्त 2016

बुराई

"बुराई " करना रोमिंग की तरह है.
करो तो भी चार्ज लगता है और सुनो तो भी चार्ज लगता है.
और...
"नेकी" करना LIC की तरह है.
जिंदगी के साथ भी.
जिंदगी के बाद भी
तो "धर्म" की प्रीमियम भरते रहो
और अच्छे कर्म का "बोनस" पाते रहो...

व्यक्तित्व में गहराई

*तालाब सदा कुँऐ से सैंकड़ों गुना बड़ा होता है फिर भी लोग कुँऐ का ही पानी पीते हैं., क्योंकि कुँऐ में गहराई और शुद्धता होती है...!*
*मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है., लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और विचारों में शुद्धता भी होनी चाहिए तभी वह महान बनता है...!!*
🙏🏼🙏🏼🌹🌹🙏🏼🙏🏼

एक बेहतरीन सोच

💕🌾💕🌾💕🌾💕🌾

हर एक की सुनो
ओर हर एक से सीखो
क्योंकि हर कोई,
सब कुछ नही जानता
लेकिन हर एक
कुछ ना कुछ ज़रुर जानता है।

🌞 *सुप्रभात* 🌞
🌴GD🌴
🌴NNG
🙏🙏

मुस्कराहट का महत्व?

👍अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।

👍अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।

👍अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।

👍अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।

👍अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।

👍अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।

👍कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

🌺मुस्कुराइए, क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।

🌺मुस्कुराइए, क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।

🌺मुस्कुराइए, क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

🌺मुस्कुराइए, क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।

🌺 मुस्कुराइए, क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।

🌺मुस्कुराइए, क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।

🌺मुस्कुराइए, क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है

KEEP SMILING.........

अनुकरणीय....

*अच्छी किताबें*,
*और अच्छे लोग*...!
*तुरंत समझ में नहीं आते*,
*उन्हें पढ़ना पड़ता है*...!

☎󾔥CALL OF GOD󾔥☎

*󾇛मैं ऊपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो ऊपरवाला. 󾇛*

*󾁅तंग आ चुका हूँ  मैं तुम लोगों से*

 *󾇛घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "ऊपरवाले तूने क्या किया" ?*

*󾇛गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "ऊपरवाले........".*

*󾇛 पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "ऊपरवाले.........".*

 *ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.*

*आजकल तुम लोगों ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!*

*󾇛ऊपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,*
*󾇛ऊपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता,*

*ये सब क्या है?*
*󾇛भ्रष्टाचार किसने बनाया?*
 *मैंने?*
*󾇛किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?*

*󾇛मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,*

*󾇛 कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?*

*󾇛उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,*
*कभी लड्डू,*
*कभी पेड़े,*
*कभी चादर.*
*󾇛और हॉं,*
*आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,*
*󾇛मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,*
*एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो!*

*󾇛ये महंगाई किसने बनाई?*
*मैंने?*
*󾇛मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,*
*उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?*

*󾇛मैंने पानी बनाया,*
*उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?*

*󾇛मैंने जानवर बनाये,*
*उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?*

*󾇛मैंने पेड़ बनाये,*
*उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?*

*󾇛मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?*
*󾇛किसी वस्तु का पैसा लिया?*

*सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।*
*अभी भी समय है*
*सुधर जाओ*
*वरना*
*फिर मत कहना*
*󾇛ये प्रलय क्यूँ आया ।*

_󾁃󾀼..Pl. think over it,_
_Don't play with nature....󾀼_

नोट- एक बार ध्यान से जरूर पढे।

शुक्रवार, 2 जनवरी 2015

जोक्स


रेल के डिब्बे पे लिखा था, रेलबे आपकी ही सँपत्ती है
 रेल मेँ सफर कर रहे एक आदमी ने उपर लगा पँखा उतार कर रख लिया, और बहाँ लिख दिया
 हम अपना हिस्सा लिये जा रहे है, बूरा मत मानियेगा,
😃☺ ☺ ☺ ☺